राम रहीम का नारा लगाते हुए संसद में चाकू लेकर घुस रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

संसद में चाकू
युवक को ले जाती पुलिस।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली संसद भवन में आज उस समय सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति चाकू लेकर संसद में घुसने की कोशिश करने लगा। हांलाकि संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें- और पुख्ता हुई यूपी विधानसभा की सुरक्षा, सदस्यों को जारी किए गए RFID कार्ड

पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम सागर इंसान बताया है। जो लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। युवक ने पहले गेट नंबर एक के बाहर बाइक खड़ी की। उसके बाद चाकू लहराता हुआ गेट नंबर एक से अंदर जाने की कोशिश करने लगा, और साथ में राम रहीम को लेकर नारे भी लगा रहा था, लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने इसे पकड़कर संसद मार्ग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। जहां युवक से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- संसद परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, स्पीकर समेत सांसदों ने लगाई झाड़ू

मालूम हो कि इसी साल जुलाई में संसद के ठीक सामने और दिल्ली के सबसे अतिसंवेदनशील इलाके विजय चौक पर एक स्पोर्ट्स ऑडी कार ने 13 जुलाई को तड़के आतंक मचाया था। यह घटना प्रधानमंत्री कार्यालय महज कुछ ही दूरी पर हुई थी। पुलिस के मुताबिक उस रोज सुबह करीब चार बजे सफेद रंग की ऑडी कार आई। विजय चौक पर ऑडी सवार स्टंट करने लगा। यही नहीं, हवा से बातें  करते हुए ऑडी ने विजय चौक के कई चक्कर मारे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बम की सूचना से हड़कंप