आरयू संवाददाता, रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पोल को उड़ाते हुए खाई में जा पलटी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि हादसे में मरने वालों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के चलते इनोवा कार अनियंत्रित हो गई और हाईटेंशन बिजली के खंभे में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खम्भे से टकराने के बाद भी कार रुकी नहीं और खम्भा और पेड़ उखाड़ते हुए खाई में पलट गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच कार सवार घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द से जल्द घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना में मरने वाले छह लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी कार सवार मुरादाबाद के बिलारी के निवासी थे जो अजीम नगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इनोवा कार की गति बहुत ज्यादा तेज थी। घटना की असली वजह यही निकल कर आई है कि बहुत स्पीड में थी और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी में 11 लोग बैठे थे। घायलों में तीन लोगों की स्थिति क्रिटिकल है।