आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी तीन प्रतिमा वाली विशेषता और सैकड़ों भेड़ों की मौत व अन्य विवादों से घिरे राष्ट्र प्रेरणा स्थल (आरपीएस) में साल के पहले दिन से प्रवेश टिकट लगाना एलडीए ने शुरू कर दिया है। दो दिन फ्री इंट्री देने के बाद आज बसंतकुंज योजना स्थित आरपीएस पार्क में आने वाले लोगों को करीब सवा लाख रुपये के टिकट की बिक्री की गयी है। इसके साथ ही गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र (जेएम) पार्क में इससे करीब दस गुना लगभग 12 लाख रुपये के टिकट बेचे गये। दोनों ही जगाहों पर प्रवेश के नाम पर एलडीए 15 रुपये लोगों से लेता है।
नवनिर्मित पार्क की सफलता से उत्साहित एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आज कहा कि बसंत कुंज योजना में 65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। एक जनवरी से प्रेरणा स्थल को 15 रूपये के टिकट पर जन सामान्य के लिए खोला गया। शाम छह बजे तक 12,397 लोगों ने प्रेरणा स्थल का भ्रमण किया, जिससे 1,22,740 रूपये की आय हुयी।
म्यूजियम के लगेंगे 50 रूपये
वीसी ने मीडिया को यह भी बताया कि आरपीएस में निर्मित अत्याधुनिक म्यूजियम का प्रवेश शुल्क 50 रूपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रेरणा स्थल में इंट्री फ्री होगी।
यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर जनता के वेलकम को तैयार होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 15 रुपये में मिल सकती है इंट्री
उपाध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह एलडीए व स्मारक समिति के अन्य पार्कों एवं स्मारकों में भी लोगों का हुजूम उमड़ा। जिससे टिकटों की बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गये। अकेले जनेश्वर मिश्र पार्क में 41,442 लोगों ने सैर-सपाटा किया, जिसकी टिकटिंग से शाम छह बजे 11,77,225 रूपये की आय एलडीए को हो चुकी थीं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी, प्रतिमाएं जितनी ऊंची, इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद
वहीं गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में शाम छह बजे तक 12,117 लोग पहुंचे, जिससे 3,02,925 रूपये की आय हुयी। कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में 6,400 लोग पहुंचे और 1.60 लाख रूपये के टिकट बिके।
इसके अलावा गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में 2,783 और नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एंड ग्रीन गार्डेन में 19,153 लोगों ने नये साल का जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें- नहीं सुधरे जनेश्वर पार्क के हालात, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार को फिर मिली गंदगी, अफसरों को लगाई फटकार, ठेकेदार पर भी कार्रवाई
प्राइवेट कंपनी को सौंपे गये पार्कों से लोगों ने किया किनारा
जनेश्वर मिश्र, प्रेरणा स्थल व स्मारकों में जहां आज नये साल मनाने वालों की भीड़ उमड़ी। वहीं अपने करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी कबाड़ वाली कलाकारी (वेस्ट-टू-आर्ट) के नाम पर प्राइवेट कंपनी को सौंपे गये एलडीए के पार्कों की स्थिति इस साल काफी खराब रही। डालीगंज स्थित बुद्ध पार्क में इस बार मात्र तीन हजार सात सौ लोग ही नये साल का जश्न मनाने पहुंचे, जबकि पहले यहां इससे कई गुना ज्यादा लोगों भीड़ उमड़ती थीं। नये साल पर यहां उमड़ने वाली भीड़ के चलते क्षेत्र में ट्रैफिक का संचालन भी कराने में पुलिस के पसीने छूट जाते थे।
यह भी पढ़ें- मनमाने ढ़ग से LDA ने बदला गौतम बुद्ध पार्क का नाम, विरोध व डिप्टी CM की नाराजगी पर हटाया बोर्ड, लेकिन…
यूपी दर्शन से जनता के दर्शन दूभर
इसके अलावा गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क भी नये साल के जश्न के मुकाबले सन्नाटा ही छाया रहा। एलडीए के अनुसार यहां सुबह से लेकर शाम सिर्फ दो हजार तीन सौ 57 लोग ही पहुंचे थे।
12 करोड़ वाले पार्क का डेटा ही पचा गया प्राधिकरण
इसी तरह इकाना स्टेडियम के पास स्थित हार्मोनी पार्क में भी दिन भर सन्नाटा छाया रहा। हालांकि यहां कितने लोग आये इसे एलडीए ने अपने जारी आंकड़े में नहीं बताया है। हार्मोनी पार्क नौ महीना पहले ही एलडीए ने 12 करोड़ लगाते हुए तैयार कराने के साथ प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया था।
यह भी पढ़ें- ग्रीन जोन बनें NHAI के शहीद पथ की हरियाली के नाम पर जनता के 43 करोड़ फूंकेगा LDA!, टेंडर भी कराया टुकड़ों में, उठ रहें सवाल
अफसरों के दावे हवा, निशान खड़ा
लखनऊ की प्राइम लोकेशन वाले उपरोक्त तीनों ही पार्कों को प्राइवेट कंपनी को सौंपते हुए एलडीए के अफसर और इंजीनियरों ने बड़े-बड़े दावे किये थे। अब पार्क से गायब होती जनता की भीड़ ने अधिकारियों की मंशा और दावों पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि एलडीए से जुड़े इमानदार और समझदार अफसर इसको लेकर कोई ठोस कदम उठायेंगे, जिससे कि पार्कों से दूर होते लखनऊवासी एक बार फिर इनकी तरफ वापस लौटेंगे।
जू पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ 24592 दर्शक
वहीं आज लखनऊ के जू में भी रिकॉर्ड तोड़ करीब 25 हजार दर्शक नया साल मनाने पहुंचे। प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा ने पिछला डेटा जारी करते हुए बताया कि न्यू ईयर 2024 में 17507 और 2025 में 17630 दर्शक ही जू घूमने आये थें, लेकिन इस बार 24592 लोगों ने चिडि़याघर में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है।




















