आरयू वेब टीम। अमेरिका में राष्ट्रपति के पदभार को संभालते के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने का फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद अब जो बाइडेन को खुफिया ब्रीफिंग नहीं मिल पाएगी। ये फैसला सुनाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये साफ कर दिया है कि बाइडेन को सुरक्षा मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं’ है। ट्रंप ने आगे बताया कि ‘मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि बाइडेन ने मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही किया था।’
इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी। साथ ही एक्स पर पोस्टकर कहा कि ‘जो बाइडेन को क्लासिफाइड इनफॉर्मेशन तक पहुंच जारी रखने की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए हम जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल रद्द कर रहे हैं और उनकी डेली खुफिया ब्रीफिंग को रोक रहे हैं।’
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट पर आगे कहा कि बाइडेन ने 2021 में ये उदाहरण पेश किया, जब उन्होंने खुफिया समुदाय (आईसी) को संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति (ट्रंप) को राष्ट्रीय सुरक्षा पर पहुंचने का निर्देश दिया था, जो पूर्व राष्ट्रपतियों को दिया जाने वाला शिष्टाचार है।’
यह भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा फैसला, कनाडा-चीन व मैक्सिको पर लगाया भारी टैरिफ, पड़ोसी देशों ने भी की जवाबी कार्रवाई
अपने बयान में ये भी कहा कि बाइडेन की याददाश्त खराब है और ऐसे में संवेदनशील जानकारी के साथ उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मैं हमेशा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करूंगा, जो आपको निकाला जाता है, अमेरिका को फिर से महान बनाएं।
बता दें कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वो साल 2017 में देश के 45वें राष्ट्रपति बने थे, लेकिन 2020 में हुए चुनाव में हार गए थे।