आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार को एक ट्रेन के दो कोच में आग लग गई। रेल से उठती आग की लपटें व धुआं देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही पलों ने दोनों कोचों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल कर्मयारियों व फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डेमू ट्रेन रतलाम से इंदौर आ रही थी। ट्रेन रतलाम से सुबह 6ः35 बजे रवाना हुई थी। इस दौरान जैसे ही ट्रेन प्रीतम नगर स्टेशन पर पहुंची तो उसके दो कोच में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि ट्रेन में बैठे यात्री कुछ समझ पाते आग चारों तरफ फैल गई और बड़ी लपटें उठने लगी। आग देखकर यात्रियों में हड़बड़ी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए यात्री अपना सामान लेकर दूर जाकर खड़े हो गए।
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी आग
डीआरएम रतलाम रजनीश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल के प्रीतमनगर स्टेशन पर सुबह सात बजे एक ट्रेन के दो कोच में आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पा लिया गया, कोई जनहानि नहीं हुई है। आस-पास की फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर पहुंचाया गया।
साथ ही बताया कि जल्द से जल्द ट्रेन को ठीक करके रवाना किया जाएगा। आग लगने का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यात्रियों के लिए बस और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।