आरयू वेब टीम। अकसर रेलवे स्टेशन स्कूलों व नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी की खबरें सामने आतीं रहीं हैं। वहीं अब मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) का मुंबई स्थित हेडक्वार्टर समेत 11 स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जोकि एक ईमेल द्वारा दी गई। धमकी देने वाले ने अपनी ईमेल में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की।
धमकी वाले ईमेल में आरबीआइ कार्यालय के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक व अन्य नौ जगहों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई। ईमेल में आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की भी मांग की गई है।
यह भी पढ़ें- 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेज पुलिस-प्रशासन ने खाली कराया कैंपस, सीएम भी पहुंचे
जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल तुंरत हरकत में आ गए। धमकी में जिन स्थानों का जिक्र था। सभी जगहाें पर तलाशी ली गई। हालांकि पूरी तरह से खोज-बीन करने के बाद भी कोई विस्फोटक नहीं मिला। मुंबई के एमआरए रोड पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। ईमेल कहां से भेजा गया है इसका पता लगाया जा रहा है।