आरयू वेब टीम।
नोटबंदी की दिक्कत झेल रही देश की जनता को आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक फैसले से थोड़ी राहत पहुंचाई है। आरबीआई ने एक करोड़ रुपये तक के कर्ज चुकाने वाले समय में तीस दिन की और बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले भी बैंक लोन चुकाने के लिए 60 दिन का समय बढ़ा चुका था।
रिजर्व बैंक की ओर से आज निर्देश जारी किया गया है कि 21 नवंबर को कर्ज चुकाने के लिए दिए गए 60 दिन के अलावा अब अलग से तीस दिन की मोहलत और दी गई है।
आरबीआई की इस ढील के बाद लोगों को कार, घर, व्यापार और खेती से संबंधित कर्ज चुकाने में थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि यह लाभ इसी साल एक नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लोन पर मिलेगा।