आरयू वेब टीम।
राजनीतिक गलियारों में आज उस समय हलचल तेज हो गई जब गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी की राजस्थान एंट्री से रोक दिया गया। जिग्नेश ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि नागौर में आयोजित एक सभा में हिस्सा लेना था, लेकिन उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया।
इस विषय में जिग्नेश ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे भारतीय संविधान और बाबा साहब अंबेडकर पर बोलने के लिए नागौर जा रहे थे। जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही कुछ पुलिस कर्मियों ने उनसे एक पत्र पर हस्ताक्षर कराया, जिसमें लिखा था कि राजस्थान के पूरे नागौर जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध है।
यह भी पढ़ें- युवा हुंकार रैली पर रोक के बावजूद समर्थक के साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट पहुंचे जिग्नेश
Now the DCP is saying u r not allowed to move around even in Jaipur and they are forcing me to fly back to Ahmedabad and also not allowing to hold even a press conference…this is shocking
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) April 15, 2018
वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि अब डीसीपी कह रहे हैं, मुझे जयपुर में भी घूमने की अनुमति नहीं है। ये लोग मुझ पर अहमदाबाद वापस जाने का दबाव बना रहे हैं और साथ ही मुझे प्रेस प्रेसवार्ता करने की भी मंजूरी नहीं दे रहे, ये हैरान करने वाली बात है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबेडकर जयंती के मद्देनजर नागौर के कई इलाकों में धारा 144 लागू है। इसी कारण जिग्नेश मेवाणी को नागौर की सभा में नहीं जाने दिया जा रहा।
यह भी पढ़ें- दलितों के नाम पर नाटक कर रही मोदी सरकार: मायावती
For the past 2 hours I am asking the on duty DCP of Jaipur whether he has any order to restrict my movement he has no answer. He saying 'upar se bola hai'..he took away local dalit activist's mobile also. As per law, this is a case of legally confining me, if nt kidnapping.Shame
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) April 15, 2018
यह भी पढ़ें- भारत बंद की सफलता से डरी भाजपा सरकार, दलितों पर कर रही अत्याचार: मायावती