रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की दिनदहाड़े घर में गला कसकर हत्‍या, लूटपाट

murder in maniyaon
बुजुर्ग की हत्‍या के बाद विलाप करते परिजन। फोटा- आरयू

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। राजधानी में बेलगाम बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक और सनसनीखेज वारदात को अंजमा देकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। फैजुल्‍लागंज के मोतीपुरम् स्थित एक घर में घुसे बदमाशों ने रेलवे से अवकाश प्राप्‍त 73 साल के कर्मचारी की गला कसकर हत्‍या कर दी।

बदमाश घर को खंगालने के साथ ही आलमारी समेत अन्‍य जगह पर रखे नकदी गहने लेकर फरार हो गये। घटना के कुछ समय पहले ही मृतक का बेटा उनके लिए दवा लेने गया था। सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची मडि़यांव पुलिस छानबीन कर रही है। अभी यह नहीं पता चल सका हैं कि बदमाशों के हाथ कितने की नकदी और जेवर लगे है।

murder in maniyaon
मौके पर जुटी भीड़ व पुलिस। फोटो- आरयू

बताया जा रहा है कि रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी रमेश चन्‍द्र सक्‍सेना पत्‍नी पुष्‍पा, बेटे राजेश, बहू व दो पोतियों के साथ मोतीपुरम् में रहते थे। कुछ दिन पहले पत्‍नी अपनी बेटी के घर चली गई थी। जबकि आज सुबह बहु दाउदनगर स्थित एक प्राइवेट स्‍कूल में पढ़ाने चली गई। उसी स्‍कूल में दोनों बेटी मांसी और अर्शी के पढ़ने के चलते वह भी मां के साथ स्‍कूल गई थी। रमेश शूगर के साथ ही किडनी के भी पेशेंट थे।

पूर्वान्‍ह करीब सवा ग्‍यारह बजे राजेश पिता की दवा लेने चौक गया था। लगभग एक घंटे बाद वापस लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियां टूटी हुई थी, जबकि पिता का शव जमीन पर औंधे मुंह पड़ा था, शव के पास ही लुंगी भी थी। रमेश ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्राल रूम को दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने के साथ ही जांच कर रही है।

समझा जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने काम में बाधा बनने पर रमेश की गला कसकर हत्‍या कर दी होगी। हालांकि इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि रमेश हत्‍यारों को पहचानते हो और बदमाशों ने पहचान छिपाने के डर से उनको मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों के कम समय में घटना को अंजाम देने से यह भी कयास लगया जा रहा है कि वह कई दिनों से इसकी ताक में थे। इंस्‍पेक्‍टर मडि़यांव ने बताया कि लग रहा हैं कि बुजुर्ग की हत्‍या गला कसकर की गई होगी। आगे जांच पड़ताल की जा रही है।