आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय लोकदल से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा छिनने पर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। रालोद से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त को मंगलवार को पत्र लिखा, जिसमें सूबे के आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर अपील की है।‘
जयंत चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में कृपया राष्ट्रीय लोक दल के चुनाव चिह्न ‘हैंडपंप’ को केवल दल के प्रत्याशियों के लिए की सभी सीटों पर आरक्षित करने का कष्ट करें।’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव से पहले हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय लोक दल से यूपी से क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है। रालोद की नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजीत सिंह ने रखी थी। जयंत इस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यूपी विधानसभा में रालोद के नौ सदस्य हैं। रालोद इस वक्त अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है।
यह भी पढ़ें- AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर खुशी जता केजरीवाल ने कहा, सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे विरोध में खड़ीं
इस बीच, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने ‘मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग के फैसले के तकनीकी पहलुओं पर गौर कर रही और कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग के फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर किसी भी तरह के नकारात्मक असर की संभावनाओं से इनकार करते हुए भरोसा जताया कि आयोग ‘हैंडपंप’ चुनाव चिह्न राष्ट्रीय लोक दल को ही आवंटित करेगा।