आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने शनिवार को टीम-11 के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सभी प्रवासी कामगार व श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हमारी कार्ययोजना क्वारेंटाइन पूरा करने वाले श्रमिकों को तुरंत काम देने की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगभग 20 लाख रोजगार सृजित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि प्रवासी श्रमिक-कामगारों की चुनौती को अवसर में बदला जाएगा। पहले तो सभी की सुरक्षित वापसी हो फिर लेबर रिफार्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही नौकरियां रोजगार देने की योजना को मूर्त रूप दिया जाए तथा लाखों श्रमिक/कामगारों का हर क्वारेंटाइन सेंटरों में ही स्किलिंग डाटा तैयार किया जाए। हमारी कार्ययोजना क्वारेंटाइन पूरा करने वाले श्रमिकों को तुरंत काम देने की है। मनरेगा, ईंट भट्ठे, चीनी मिलें और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी इकाइयों में इनको समायोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर पलटवार, कुछ लोग कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने का कर रहें प्रयास
रेडिमेड कपड़ व स्वेटर तैयार करने का महिलाओं को दिया जाए प्रशिक्षण
महिला स्वयं सहायता समूह के लिए व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं। इन समूहों की सदस्यों को रेडिमेड कपड़े तथा स्वेटर आदि तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। प्रदेश को गारमेंट हब के रूप में विकसित किया जाए। इसके अलावा कामगार/श्रमिकों को नौकरी देने के लिए हम लेबर रिफार्म कानून ला रहे हैं। लेबर रिफार्म से सभी प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को बड़ा फायदा होगा और रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं बढेंगी। इसके साथ यूपी की अर्थव्यवस्था भी तेजी से दौड़ेगी। लेबर रिफार्म में हर कामगार, श्रमिक को रोजगार व नौकरी के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपए वेतन की गारंटी के साथ उसके काम के घंटों की गारंटी तथा सुरक्षा की गारंटी भी होगी।
कोरोना की केमिस्ट्री समझते हुए करें ट्रीटमेंट
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की केमिस्ट्री को समझते हुए ट्रीटमेंट करने की आवश्यकता है। यह भी महत्वपूर्ण है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना से बचा जा सकता है। सरकार द्वार लॉन्च किए गए ‘आयुष कवच-कोविड’ एप में जड़ी-बूटियों पर आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़ी उपयोगी जानकारियों का समावेश किया गया है, जिन्हें अपनाकर लोग अपनी इम्युनिटी को विकसित कर सकते हैं। इसके दृष्टिगत ‘आयुष कवच-कोविड’ एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को इसे डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
80 ट्रेनों से करीब सवा लाख कामगार…
योगी ने आगे कहा कि अभी तक आठ लाख प्रवासी श्रमिक/कामगार उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं। पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से करीब सवा लाख कामगार उत्तर प्रदेश में अपने जिलों में पहुंच चुके हैं। अभी बाकी लोग 35 ट्रेन से आज या कल तक पहुंचेंगे। प्रतिदिन 35 से 40 ट्रेनों से प्रवासी कामगार व श्रमिक प्रदेश वापस आ रहे हैं।