केजरीवाल ने कहा, कोरोना के गंभीर मरीजों पर किया गया प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल, शुरुआती नतीजे उत्साहवर्धक

पद्म पुरस्कारों के लिए डॉक्टर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देशभर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि प्लाज्मा थेरेपी के नतीजे कोरोना मरीजों पर उत्साहवर्धक नजर आए हैं। केजरीवाल ने आइएलबीएस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन के साथ मिलकर प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी।

मीडिया को जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी करने की अनुमति मिली थी। एलएनजेपी अस्पताल के मरीजों पर ट्रायल की इजाजत मिलने के बाद चार मरीजों पर यह ट्रायल किया गया। इसके शुरुआती नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं, हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमें कोरोना का इलाज मिल चुका है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट से निपटने के लिए वैज्ञानिक व विशेषज्ञों के विशाल समूह को जुटाने की जरूरत: राहुल

वहीं आइएलबीएस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने कहा कि दस मरीजों पर ट्रायल होने और उनके ठीक होने के बाद हमें कुछ लीड मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों में हम और नतीजे बता पाएंगे। केजरीवाल और डायरेक्टर सरीन ने कोरोना के ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की। साथ ही कहा कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। सरीन ने कहा कि जिस तरह से डेंगू के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए जाते हैं उसी तरह से प्लाज्मा निकाला जाता है और खून वापस शरीर में चला जाता है, इससे ब्लड डोनेट करने वाले को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

डॉ. एसके सरीन ने बताया कि कोरोना की बीमारी तीन चरणों में होती है। पहले चरण में वायरस आता है। दूसरे चरण में मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और तीसरे चरण में एंटीबॉडी बनती है, जिससे वायरस को मारा जा सके। सरीन ने कहा हमने बहुत सोच समझकर ट्रायल शुरू किया। मुख्‍यमंत्री और डॉ. सरीन ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक हम ट्रायल करेंगे, उसके बाद केंद्र सरकार से इजाजत मांगेंगे कि दिल्ली के सभी गंभीर मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दी जाए।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का एलान, कोरोना की वजह से मेडिकल स्टाफ की मौत पर सरकार देगी एक करोड़ की सम्‍मान राशि