JDU के बाद आरसीपी सिंह ने भाजपा भी छोड़ी, किया नई पार्टी बनाने का ऐलान

आरयू वेब टीम। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भाजपा को भी छोड़ दिया है। आरसीपी सिंह ने गुरुवार को पटना में ‘आप सब की आवाज (एएसए)’ नामक अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की। हालांकि भाजपा छोड़ चुके आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की।

आरसीपी सिंह ने कहा,‘‘ राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज जयंती है। मैं अपने सभी साथियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी (पटेल की) जयंती के 150वें वर्ष को पूरे एक साल तक मनाये जाने की घोषणा करने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’ उन्होंने दीपावली का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपनी पार्टी का नाम आप सबकी आवाज रखा है।’’

आरसीपी सिंह ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा की कुल 243 सीट हैं। हमारे 140 साथियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।’’ इस दौरान उन्होंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की कथित बदतर हालत, राष्ट्रीय तुलना में प्रदेश में काफी कम प्रति व्यक्ति आय और शराबबंदी के निर्णय को लेकर प्रदेश को हो रहे राजस्व की हानि को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- JDU में शामिल हुए नीतीश के करीबी पूर्व IAS मनीष कुमार, मिली राष्ट्रीय महासचिव की जिम्‍मेदारी

नौकरशाह से नेता बने आरसीपी सिंह ने जेडीयू के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने कभी जेडीयू की अगुवाई की थी और जेडीयू कोटे से ही पिछली केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे। नीतीश कुमार से अनबन के बाद उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। साल भर पहले ही वह भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन कथित तौर पर वह वहां हाशिये पर रहे।

यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका, तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने थामा  AAP का दामन