आरयू वेब टीम। मुंबई में मुकेश अंबनी के घर के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की ओर से पुलिस ऑफिसर सचिन वाझे की गिरफ्तारी पर शिवसेना ने सवाल उठाया है। संजय राउत ने गिरफ्तार पुलिस अफसर सचिन वाझे को ईमानदार और सक्षम अधिकारी बताया है।
उन्होंने कहा कि एंटीलिया के बाहर कार में मिली जिलेटिन की छणों की जांच मुंबई पुलिस की जिम्मेदारी थी, इसके लिए किसी राष्ट्रीय एजेंसी की कोई जरूरत नहीं थी। एनआइए की जांच पर सवाल उठाते हुए राउत ने कहा कि एनआइए की जांच से संबंधित जानकारी पहले ही विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस तक पहुंचती रही। ये राज्य सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
संजय राउत का कहना है कि एनआइए को इस केस की जांच राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए दी गई है। उनका कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। फडणवीस को एनआइए की जांच की जानकारी मिलती रही। बतौर नेता विपक्ष डेढ़ साल बाद उनका खोया हुआ आत्मविश्वास लौटा है।
साथ ही शिवसेना सांसद का कहना है कि विधानसभा सत्र में चार दिन तक फडणवीस पर ही फोकस रहा। ये राज्य सरकार के लिए अच्छा नहीं है। ये बातें राउत ने शिवसेना के मुख पत्र सामना में लिखी हैं। बता दें कि उन्होंने लिखा है कि बीजेपी ने जब इस मामले को विधानसभा में उठाया तब एंटीलिया केस की जांच एनआइए को सौंपी गई। ये बीजेपी का राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक पैंतरा है।
यह भी पढ़ें- शिवसेना की केंद्र सरकार से मांग, राज्यपाल भगत कोश्यारी को बुलाएं वापस
वहीं राउत ने लिखा है कि भाजपा पूजा चव्हाण और मनसुख हिरेन की मौत के केस में जांच की मांग कर रही है तो फिर सांसद मोहन डेल्कर की आत्महत्या पर क्यों शांत है। जबकि डेल्कर ने प्रविलेज कमेटी के सामने कहा था कि दादर-नगर हवेली प्रशासन उनका तिरस्कार कर रहा है और ऐसा चलता रहा तो वो आत्महत्या कर लेंगे। राउत का कहना है कि पर्याप्त सबूत के बाद भी इस केस में संसद को कार्रावई के लिए और क्या चाहिए।
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने दी। वाजे दक्षिण मुंबई में कम्बाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा सचिन वाजे को रात 11:50 पर गिरफ्तार कर लिया गया।