आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बीते गुरुवार को इंदिरानगर के सेक्टर 11 में बुजुर्ग महिला कृष्णा वर्ष्णेय की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि इन्वर्टर बनाने के बहाने घर में घुसे दो सगे भाईयों ने की थी। पुलिस ने आज दोनों भाईयों को मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से मुंशी पुलिया चौराहे से गिरफ्तार करने के साथ ही लूटे गए नकदी व लाखों रुपए के गहने बरामद कर राहत की सांस ली है। हत्या और लूट जैसे संगीन मामले में पकड़े गए बिजली मैकेनिक की उम्र 21 तो दूसरे की उम्र मात्र 15 साल है।
एसएसपी दीपक कुमार ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र निवासी विनीत मिश्रा इंदिरानगर के आंकरापुरम में किराए पर रखने के साथ ही इलाके में ही स्थिति एक दुकान पर बिजली मिस्त्री का काम करता था।
वहीं विनीत ने पुलिस को बताया कि वह दुकान मालिक के कहने पर गुरुवार को इंदिरानगर के सेक्टर 11 में एकता पार्क के पास रखने वाली बुजुर्ग कृष्णा वर्ष्णेय के घर इन्वर्टर ठीक करने गया था। इस दौरान विनीत के साथ उसका 15 वर्षीय सगा भाई भी था। घर में महिला को अकेला देख उसकी नियत डोल गयी, जिसके बाद दोनों भाईयों ने मिलकर कृष्णा की मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद घर से दस हजार नकद और सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग निकले थे।
ये सामान हुए बरामद-
2440 रुपए नकद, सोने के हार, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, झाला, टप्स व चांदी की पायल, सिक्के व ब्रेसलेट समेत अन्य सामान।
घटना के खुलासे में इनकी रही अहम भूमिका-
इंस्पेक्टर गाजीपुर सुजीत कुमार राय, एसआइ शिव प्रसाद पाण्डेय, लोकेश कुमार गौतम, अजय प्रकाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबलबल योगेंद्र कुमार, नागेंद्र सिंह, आरक्षी आलोक पाण्डेय, अंकुर चौधरी, अजय कुमार, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद आजम, सुधीर सिंह व अन्य।