आरयू वेब टीम। फैन्स को सलमान खान और कैटरीना कैफ ने शनिवार को एक खबर से खुश कर दिया। मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी ट्रीट देते हुए आज फिल्म ‘टाइगर 3’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है। जिसके बाद से फैन्स में काफी उत्साह है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। सलमान खान ने ट्वीट किया, “आ रहा हूं! टाइगर 3 दिवाली 2023 पर। टाइगर3 को YRF50 के साथ केवल अपने पास की बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट करें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।”
फिल्म के पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में, सलमान और कैटरीना दोनों को बंदूकों से लैस धांसू अवतार में देखा जा सकता है। इस पोस्टर को देखकर, ये कहा जा सकता है कि ‘टाइगर 3’ यकीन ‘टाइगर’ की पहली दो किस्तों से बड़ी और शानदार फ्रेंचाइजी होगी।
मालूम हो कि फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म, ‘एक था टाइगर’ ने 2012 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में सलमान को रॉ एजेंट टाइगर के रूप में और कैटरीना को आईएसआई एजेंट जोया के रूप में दिखाया गया था। सलमान और कैटरीना की केमिस्ट्री ने सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी। इसके बाद सलमान और कैटरीना ने साल 2017 में ‘टाइगर ज़िंदा है’ नाम से इस फिल्म के सीक्वल के साथ कमबैक किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
यह भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान को बड़ी राहत, नहीं लगानी पड़ेगी हाजिरी
बता दे कि ‘टाइगर 3’ पॉपुलर ‘वाइआरएफ स्पाई यूनिवर्स’ की पांचवीं फिल्म है, और छह सालों के बाद सलमान और कैटरीना टाइगर और जोया के रूप में कमबैक कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाली फिल्म अपने पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं।