आरयू वेब टीम। राजस्थान के सिरोही में उस समय सब लोग हैरान रह गए जब अच्छी खासी सड़क पर चला रहा शख्श अगला कदम रखते ही जमीन के अंदर समा गया। सड़क पर चल रहे लोगों पहले समझा कि तेज भूकंप की वजह से जमीन में दरार पड़ गई है और वह शख्स जमीन के नीचे चला गया, लेकिन बाद में पता लगा कि इस सड़क के नीचे एक नाला है जिसकी वजह से जमीन धंस गई है।
चौंकाने वाली बात यह थी कि सड़क काफी अच्छी खासी लग रही थी। उस पर कोई गड्ढा नहीं था और न ही वह टूटी फूटी लग रही थी। दरअसल यह सड़क बेहद लापरवाही के साथ एक बड़े नाले के ऊपर बनाई गई थी। सड़क के नीचे का हिस्सा पूरी तरह खोखला था। इस घटना में दो शख्स घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Video: जब शेर के बाड़े में कूदकर मस्ती करने लगी युवती, जानें फिर क्या हुआ
गनीमत इस बात की थी कि जमीन धंसने की जगह आसपास वहां लोग मौजूद थे और आनन-फानन में किसी तरह इन लोगों को वहां से निकाल लिया गया। सड़क धंसने के साथ उसमें दो बाइक और आसपास रखा भारी भरकम सामान भी समा गई। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
#WATCH: Portion of a footpath built over a drain, collapsed yesterday in Sirohi; 2 injured. #Rajasthan pic.twitter.com/4Ja6pgEt94
— ANI (@ANI) October 26, 2019