आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संभल में विवादित बयानों से चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी सर्किल से हटा दिया गया है। अनुज चौधरी की जगह संभल के सीओ की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को दी गई है। वे क्षेत्राधिकारी संभल होने के साथ ही लाइन, प्रशिक्षण, थाना साइबर क्राइम एवं आंकिक शाखा के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। जबकि अनुज चौधरी चंदौसी कोर्ट और एनएएफआइएस की देख-रेख में शामिल रहेंगे।
बड़बोले माने जाने वाले सीओ अनुज चौधरी को ऐसे समय हटाया गया है जब उनकी क्लीन चिट निरस्त कर दिया गया। फिलहाल, उनके खिलाफ दोबारा जांच की जा रही है। अपने विवादित बयानों को लेकर अनुज चौधरी देशभर में चर्चा केंद्र बने हुए थे। उनपर लगतार नफरत फैलाने और मुसलमानों को टारगेट करने का आरोप लगा रहा था। संभल दंगे में पांच मुसलमान युवकों की हत्या के पीछे भी कुछ लोग अनुज कार्यप्रणाली को जिम्मेदार मानते हैं।
वहीं आज पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह जो अभी तक क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी निभा रहे थे, वह अब क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई एवं एलआईयू के कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देखेंगे।वहीं क्षेत्राधिकारी चंदौसी की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक सिद्धू को क्षेत्राधिकारी बहजोई एवं महिला व बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों के पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक सशोधन करते हुए कार्य विभाजन किया गया है। संबंधित अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें- साल में 52 जुमा एक होली वाला बयान दे विवादों में घिरे CO अनुज चौधरी के पिता को बेटे की हत्या का अंदेशा, मांगी सुरक्षा
बता दें कि संभल के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के एक अदालती आदेश के दौरान हुई हिंसा के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों के बीच दिनदहाड़े पांच युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थींं, हत्यारों का आजतक पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
इस दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली के समय बयान दिया था कि अगर वे रंगों से असहज महसूस करते हैं तो होली पर घर के अंदर रहें। होली साल में एक बार ही आती है और जुमा 52 बार आता है। साथ ही कहा था कि जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। इसके बाद कई और विवादित बयान भी सामने आए। वहीं अनुज चौधरी के बयान को एक वर्ग पर हमला बता मार्च में पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी।