आरयू वेब टीम। दिल्ली में ‘न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि ‘ये लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है, अगर आप इसमें असफल हुए तो आप हमेशा के लिए मोदी के गुलाम बन जाओगे।’ खडगे ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने के साथ ही मोदी सरकार पर अपने वादे पूरे न करने का भी आज आरोप लगाया।
मल्लिकार्जुन ने इस सम्मेलन के लिए प्रदेश कांग्रेस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले 21 दिन से राहुल गांधी समाज के हर वर्ग के लिए न्याय मांग रहे हैं। ऐसा कदम कभी किसी पार्टी के नेता ने नहीं उठाया। भाजपा सरकार के राज में हो रहे अन्याय के खिलाफ वह अकेले लड़ रहे हैं। अगर कांग्रेसी इस लड़ाई में फेल हो गए तो स्थायी रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलाम हो जाएंगे। हर वर्ग को तकलीफ होगी। मोदी की गारंटी कहां है? हर साल की दो करोड़ नौकरी कहां गई? 15-15 लाख कहां गए? झूठों के सरदार हैं मोदी, सभी को धोखा दे रहे हैं। महंगाई कमरतोड़ हो गई है। जनता की भलाई नहीं बुराई कर रहे।
यह भी पढ़ें- बिहार पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल ने कहा, RSS-भाजपा की विचारधारा ने फैला रखी है हिंसा-नफरत
कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा ‘सबका साथ, सबका विकास, लेकिन मोदी ने कर दिया सबका सत्यानाश।’ खरगे ने कहा ‘मोदी जी बात नहीं करते अंदर से सबको काट देते हैं। मुंह में राम बगल में छुरी रख के निकलते हैं और सबको काटते फिरते हैं…हमने मोहब्बत की दुकान खोली है, लेकिन उन्होंने बदले की और नफरत की दुकान खोली हुई है।’