आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दे डाली है। संजय निषाद की चेतावनी के बाद बीजेपी और निषाद समाज पार्टी के गठबंधन पर भी असर पड़ सकता है। दरअसल, संजय निषाद ने कौशांबी में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा का समर्थन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें आरक्षण नहीं मिला है।’
जिसपर निषाद समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने रविवार को कौशांबी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरे (निषाद) समुदाय के लोग तब तक भाजपा को वोट नहीं देंगे जब तक आरक्षण नहीं दिया जाता, तो अब यह भाजपा सरकार का कर्तव्य है कि वह अपना वादा पूरा करे। नौ नवंबर से हम हर जिले में धरना-प्रदर्शन करेंगे। भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो इसका असर गठबंधन पर होगा।
यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी का हुआ भाजपा से गठबंधन, “धर्मेंद्र प्रधान बोले CM योगी के नेतृत्व में लड़ेंगे यूपी का विधानसभा चुनाव”
इतना ही नहीं, संजय निषाद ने कहा कि 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस पर निषाद पार्टी लखनऊ के रमाबाई मैदान में समाज की ताकत दिखाने को विशाल रैली करेगी। उन्होंने कहा कि वह आरक्षण रैली और रथ यात्रा लेकर निकलने वाले हैं। यह यात्रा समाज को जगाने के लिए है। पहले उनका समाज बेहोश था, फिर होश में आया और अब जोश में आ गया है। चुनाव के पहले भाजपा ने वादा किया था कि मल्लाह को मझवार का सर्टिफिकेट दे देंगे।