आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चोरी के आरोप में दलित युवक का सिर मुंडवाना व खंभे से बांधकर मुंह काला करने के मामले में विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। बहराइच में हाल ही में हुई इस घटना को लेकर आज आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि दलित को खंभे से बांधकर मुंह काला करना व सिर मुंडवाना ही है क्या रामराज।
संजय सिंह ने आज बयान जारी करने के साथ ही घटना का वीडियो भी ट्विट किया है। साथ ही लिखा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद भाजपा के इस न्यू इंडिया में एक दलित व्यक्ति को खंभे से बांधकर उसका मुंह कालिख से पोत कर सिर मुंडवा दिया जाता है तो अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह बताएं कि रामराज है या जंगलराज।
वहीं मीडिया से आप के सांसद ने कहा कि योगी सरकार बताए कि ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों और उनके कृत्य के लिए सरकार क्या कदम उठा रही। आप सांसद संजय सिंह ने कहा दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाओं से भावनाएं आहत होती हैं। समाज में ऐसे घिनौने कृत्य बढ़ते जा रहे हैं, जिस पर वर्तमान सरकार खामोश और अनजान बनने का ढोंग कर रही।
यह भी पढ़ें- यूपी: हत्या के बाद खेत में मिली दलित किशोरी की नग्न अवस्था में लाश, परिजनों ने लगाया रेप का भी आरोप
उन्होंने कहा यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि आज भी हम रूढ़िवादी और दास विचारधारा के जाल में फंस कर शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को प्राथमिकता नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही आप के यूपी प्रभारी ने यह भी कहा कि विकास और उन्नति की बातें तो वर्तमान सरकार केवल अपनी नाकामी छुपाने के लिए करती है वरना सच तो यह है कि भाजपा सरकार देश को छुआछूत जातिगत भेदभाव और ऊंच-नीच के जाल से बाहर आने नहीं देना चाहती है।
वहीं इस मामले में बहराइच पुलिस का कहना है कि सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए हरदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर राधेश्याम मिश्रा, रेनू बाजपेई व राकेश तिवारी के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504, 506 व एससीएसटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।