आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम पेंशन का ऐलान किया है। विपक्ष लगातार इस स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूनिफाइड पेंशन योजना एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक है।
साथ ही कहा कि पिछले कई सालों से देश और प्रदेश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे थे, लेकिन कर्मचारियों के प्रदर्शन के बावजूद मोदी सरकार ने मांग नहीं मानी अब जब चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उससे पहले केंद्र सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम लेकर आई है।
संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि दलित-ओबीसी विरोधी है केंद्र सरकार की यूपीएस योजना है। ये पेंशन स्कीम दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों को पेंशन से वंचित करेगी।
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को संजय सिंह की चुनौती, इरादे साफ हैं तो सरकार पास करे OBC आरक्षण बिल
पुरानी पेंशन लागू करने की सरकार से मांग करते हुए संजय सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों में एससी एसटी को 40 साल तक और ओबीसी को 38 साल तक नौकरी में छूट मिल सकती है ऐसे में जब उनकी सर्विस के 25 साल पूरे नहीं होंगे तब पेंशन का लाभ कैसे मिलेगा? इसीलिए यूपीएस दलित-पिछड़ा विरोधी है।
ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ खड़ी है आप
ओपीएस की बात करते हुए आप सांसद ने पत्रकारों से कहा कि यूपीएस देश के कर्मचारियों के साथ धोखा है। यूपीएस की योजना बंद की जाय और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू किया जाय। ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ आप खड़ी है। उन्होंने कहा हमारे देश में कोई व्यक्ति 40 दिन भी सांसद रहता है तो उसे पेंशन मिलती है, लेकिन एक कर्मचारी 40 साल नौकरी करता है, लेकिन उसे पेंशन नहीं मिलती। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि सरकार यूपीएस को बंद करके ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू किया जाना चाहिए।
69000 शिक्षक भर्ती में सरकार समाधान निकाले
इस दौरान 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर संजय सिंह ने कहा कि आरक्षण के नियमों का उल्लंघन किया गया था सरकार इसका समाधान निकाले और आरक्षण के मूल भावना मूल स्वरूप के अनुसार बगैर कोई हेर फेर किए आरक्षण लागू करे शिक्षकों के अभी बहुत पद खाली है सरकार उनको जल्द से जल्द भरने का काम करें ।
वहीं प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी का 13 अक्टूबर को लखनऊ में प्रादेशिक सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे और अगले एक साल की रणनीति बनाई जाएगी। आठ प्रांत के अंदर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा और आने वाले दिनों में तिरंगा शाखा का विस्तार किया जाएगा। प्रेसवार्ता में सभाजीत सिंह, दिनेश सिंह पटेल, इरम रिजवी, नदीम जायसी व वंशराज दुबे मौजूद रहें ।