कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत पर संजय सिंह ने कहा, तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही BJP

संजय सिंह
आप नेताओं के साथ यज्ञ करते संजय सिंह।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा किया। संजय सिंह ने कहा कि कानपुर देहात की घटना हिंदुस्तान की घटना है न कि तालिबान की। उन्होंने कहा कि भाजपा तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही है। सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वह पीड़ित परिवार से मिलने उनके पास गए जहां मृतिका प्रमिला देवी के बेटे शिवम दिक्षित ने विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी दी।

प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने कहा कि शिवम दीक्षित के दिए गए बयान के अनुसार पहले शासन प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से उनका पक्का मकान गिरा दिया गया और दुखद है कि उनके मकान के पास ही भगवान शिव का मंदिर भी गिरा दिया गया फिर जब पीड़ित परिवार डीएम के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी तो वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। हर तरफ से निराशा हाथ लगने पर प्रमिला देवी के परिवार ने घटनास्थल के पास ही एक झोपड़ी बना ली जिसको रात में आग लगाकर जला दिया गया और इसी कृत्य में प्रमिला देवी और उनकी पुत्री की जलकर मौत हो गई।

आप सांसद ने आगे कहा कि जब इस घटना ने तूल पकड़ा सरकार कह रही कि प्रशासन इसकी जांच करेगा लेकिन हम कहते हैं कि झोपड़ी में आग लगाने वाले प्रशासनिक लोग थे इसलिए कभी भी चोर-चोर की जांच नहीं करता, हत्यारा हत्यारे की जांच नहीं करता, प्रशासन प्रशासन की जांच नहीं कर सकता, इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआइ इस केस की जांच करें। संजय सिंह ने मांग कि है कि पीड़ित परिवार को पक्का मकान बना कर दिया जाए, एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए साथ-साथ दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी जाए।

यह भी पढ़ें- मां-बेटी की जान लेने वाले कानपुर अग्निकांड में SDM, लेखपाल, SHO समेत दर्जनों पर हत्‍या का मुकदमा

इस दौरान महाशिवरात्रि पर गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यलय पर “बुलडोजर आहुति यज्ञ” किया और सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर निकाय चुनाव प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सूरज प्रधान, ब्रज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, रोहित श्रीवास्तव, शेखर दीक्षित, महेंद्र सिंह,वंशराज दुबे,अंकित परिहार, सुभाषनी मिश्रा,अजय गुप्ता सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- जिंदा जलाकर मां-बेटी की हत्‍या मामले में बुल्‍डोजर चालक गिरफ्तार, SDM-लेखपाल सस्पेंड, थाना प्रभारी हटा