आरयू इंटरेनशनल डेस्क।
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (सीएडब्लूजी) में लगातार दूसरे दिन भारत ने अपनी स्वर्णिम यात्रा जारी रखते हुए दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। मीराबाई चानू के बाद भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल वेट लिफ्टिर संजीता चानू ने डाला है। 53 किलो भारवर्ग में खेलते हुए संजीता चानू ने कुल 192 किलो भार उठाकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।
यह भी पढ़ें- CWG 2018: पहले ही दिन मीरा बाई चानू ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
वहीं, दीपक लाथेर ने पुरुषों की 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत ने अब तक चार पदक जीते हैं और चारों ही पदक वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी लाएं हैं। गुरुवार को जहां राजगुरू ने पहले दिन सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पदक लाने की शुरूआत की थी। वहीं कल ही मीराबाई चानू ने उनसे एक कदम आगे निकलते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।
इस तरह का संजीता ने दिखाया खेल
संजीता चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का भार उठाया जो गेम रिकॉर्ड रहा, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं।
यह भी पढ़ें- वेटलिफ्टर गुरूराजा ने CWG 2018 में सिल्वर मेडल जीत खोला भारत का खाता
दूसरी ओर स्पर्धा का रजत पदक पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ को मिला जिनका कुल स्कोर 182 रहा। कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल योग के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा।