आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा की आज से शुरू हुई ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्रियों द्वारा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए सोमवार से प्रदेश में शुरू की गई ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन किया जा रहा जिससे विपक्षी दलों में हताशा है।
यह भी पढ़ें- जनता की सांसे छीनने वाली भाजपा अब लोगों से मांगने जाएगी आशीर्वाद: अखिलेश
स्वतंत्र देव ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और वंचितों के नाम पर राजनीति करती रही, उनके वोटों का सौदा करती रहीं, लेकिन जब भागीदारी देने की बारी आई तो घर-घराने में ही सारी कुर्सी बांट दी। अब मोदी और योगी जी की अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के न केवल विकास की यात्रा तय हो रही है, बल्कि सरकार से लेकर नीति निर्धारण तक का वे अहम हिस्सा हैं। ऐसे में परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को सबका साथ सबका विकास की नीति पच नहीं रही है।
यह भी पढ़ें- सीएम की चेतावनी पर बोलीं प्रियंका, आवाज उठाने वाले को धमकाना घोर अपराध, जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे, जनता कर सकती है जब्त
सपा-बसपा, कांग्रेस की बी और सी टीम
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा-बसपा को कांग्रेस की ‘बी‘ और ‘सी‘ टीम बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था। गरीबों के नाम पर चलने वाली सरकारी योजनाओं में जमकर जनधन की लूट होती थी। महापुरूषों के नाम पर बनने वाले स्मारकों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों को जनता आज भी नहीं भूली है।