आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बेरोजगारी, पेपर लीक व अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पाटी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने आज अपने एक बयान में कहा कि देश बदलाव चाहता है और बदलाव की दिशा उत्तर प्रदेश से ही तय होनी है। भाजपा ने चुनावी वादे करने के बाद युवा और आम जनता को जिस तरह धोखा दिया है उससे जनता में भारी नाराजगी है।
भाजपा की प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते राजेंद्र चौधरी ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकार नौकरियों का सिर्फ विज्ञापन निकाल रही है, लेकिन हकीकत में युवाओं की नियुक्तियां नहीं होती हैं। उन्होंने पेपर लीक की बात करते हुए कहा कि हर परीक्षा में सेंधमारी अब आम बात हो गई है, जिसके चलते नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है।
यह भी पढ़ें- BTC पेपर लीक: छपाई से लेकर सेंटर पहुंचाने तक में की गयी ऐसी गड़बड़ी की जानकर आप भी जाएंगे चौंक, दो गिरफ्तार, STF ने किया खुलासा
हमला जारी रखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिवा लोगों की परेशानियां बढ़ाने के और कुछ नहीं किया है। किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिला। भाजपा उसको आय दुगनी करने का झूठा भरोसा देती रही है। हालात ये हैा कि गन्ना किसान का अभी तक बकाया भुगतान नहीं हुआ। आलू किसान को भी बस दिवा स्वप्न दिखाए गए हैं, जबकि किसानों का सड़क पर संघर्ष चलता रहा, लेकिन उसकी बात सुनने की भाजपा नेतृत्व को कभी फुर्सत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: सरगना सिपाही व युवती समेत सॉल्वर गैंग के सात सदस्य व दो अभ्यर्थियों को STF ने दबोचा, जानें पूरा मामला
राष्ट्रीय सचिव ने भाजपा को बहकाने वाली राजनीत करने वाला बताते हुए मीडिया से कहा कि भाजपा की पूरी राजनीति फरेब और झूठ पर टिकी है। जनता को उसकी असलियत का पता चल गया है। अगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता एकजुट होकर सपा और बसपा के बड़ी संख्या में प्रत्याशियों को जिताकर लोकसभा भेजेंगे।