आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुट गई हैं। इसी क्रम में सपा ने यूपी की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें से एक सीट पर मौजूदा सांसद को ही मौका दिया है। वहीं बिजनौर से यशवीर सिंह को बदलकर दीपक सैनी को टिकट दिया है।
सपा ने यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही मुरादाबाद सीट से डॉ. एसटी हसन को कैंडिडेट घोषित किया है। एसटी हसन मुरादाबाद सीट से 2019 में लोकसभा चुनाव जीते थे। वहीं सपा ने बिजनौर सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने पहले यशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनकी जगह दीपक सैनी को कैंडिडेट घोषित किया गया है। सपा ने रविवार को दोनों सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर-नगीना व पीलीभीत समेत बसपा ने जारी की 16 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
बता दें बीते दिन सपा ने तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। सपा ने ददरौला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अवधेश कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया था। इसके साथ ही गैंसड़ी सीट से राकेश यादव को कैंडिडेट बनाया था, जबकि दुद्धी सीट से विजय कुमार गोंड को प्रत्याशी घोषित किया गया था।