आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को मिर्जापुर लोकसभा सीट से घोषित उम्मीदवार राजेंद्र एस विंद का टिकट कटते हुए उनकी जगह नए प्रत्याशी का ऐलान किया है। अब मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हाल ही में भाजपा से सपा में शामिल हुए राम चरित्र निषाद होंगे।
जहां एक ओर राम चरित्र निषाद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल संरक्षक और मौजूदा सांसद अनुप्रिया पटेल से है तो दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर मजबूत स्थिति में माने जा रहे ललितेश त्रिपाठी मैदान में हैं। इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होना है।
यह भी पढ़ें- भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए सांसद श्याम चरण, पार्टी ने बांदा सीट से घोषित किया उम्मीदवार
निषाद मछलीशहर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं और पिछले सप्ताह ही सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया था। साथ ही सांसद रहते हुए निषाद कई बार विवादों में फंसे। संसदीय क्षेत्र की कुछ जगहों पर इनके काम करने के तरीके और गैर मौजूदगी के कारण पार्टी के ही कई समर्थकों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें- सपा ने यूपी की इन दो लोकसभा सीटों से भी घोषित किए उम्मीदवार
मालूम हो कि भदोही जिले के जगतपुर, सुरियावां निवासी राजेंद्र एस बिंद समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे सामाजिक सरोकारों से लंबे समय से जुड़े रहे। 14 महीने पूर्व सपा की सदस्यता ग्रहण की थी और उन्हें मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था।
पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा की समुद्रा देवी बिंद को 217457 वोट मिले थे। वह दूसरे स्थान पर रही थीं। वहीं चौथे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल को 108859 वोट मिले थे। अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल 436536 वोट पाकर जीती थीं।
यह भी पढ़ें- अब अखिलेश ने कहा, अस्तित्व बचाने को सपा-बसपा में शामिल होने के लिए बेचैन है भाजपा नेता
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 22, 2019