आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन की मियाद तीन मई तक बढ़ने और इसका कड़ाई से पालन करने कि घोषणा की है। जिसका असर यूपी में दिखने लगा है। पीएम की घोषणा के बाद अब प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ निमार्ण व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने की इजाजत देने वाले फैसले को स्थागित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन विस्तार की घोषणा के बाद गृह मंत्री ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने के फैसले को स्थगित किया जाता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र की गाइडलाइन का इंतजार है।
दरअसल, योगी सरकार ने पिछले दिनों शिक्षा, लोक निर्माण और कृषि क्षेत्रों में शर्तों के साथ थोड़ी रियायत देने का फैसला किया था। यह रियायत कल यानी 15 अप्रैल से लागून होनी थी, जिसे आज स्थगित कर दिया गया है। वहीं भारत सरकार की गाइड लाइन के अध्ययन के बाद बैठक कर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की तिथि की सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से दफ्तर में बैठेंगे मंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक कर योगी ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने को बनाई रणनीति
बता दें कि देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कल सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की जाएगी। मना जा रहा है कि इस गाइडलाइन में कुछ सेक्टर में छूट देने की बात हो सकती है। हालांकि, अभी फैसला मोदी कैबिनेट की बैठक में होना है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद भी यह स्पष्ट कर दिया था कि हम केंद्र के हर फैसले का पालन करेंगे।