लॉकडाउन विस्‍तार की घोषणा के बाद गृह मंत्री ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार

अमित शाह
अमित शाह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देशभर में जारी लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाने की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। शाह ने सभी को आश्वासन दिया कि देश में अन्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है।

गृह मंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि ‘‘देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।’’ साथ ही शाह ने कहा कि संपन्न लोगों से आग्रह करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।’’

यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, “तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, देशवासियों से सात बातों का ध्‍यान रखने को कहा”

उन्होंने राज्य सरकारों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की वस्तुओं की समस्या भी नहीं हो।’’

गृह मंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस और सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।’’

यहां बताते चलें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद रेलवे ने भी तीन मई तक रद्द की यात्री ट्रेनें