कोरोना से जंग में अब 80 लाख रुपये देंगे कृषि मंत्री, किसानों की फसल खरीद के लिए भी अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सूर्य प्रताप शाही

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश समेत लगातार देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम की लड़ाई में एक बार फिर  उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। मंगलवार को उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थापित किए गए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से 80 लाख रुपये दिए  जाने की घोषणा की है। इससे पूर्व भी कृषि मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 20 लाख रुपये और एक माह का वेतन दिया जा चुका है।

वहीं आज सूर्य प्रताप शाही ने दलहन एवं तिलहन खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित कर किसानों की फसल उपज की खरीद को 90 दिनों के अंदर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- #COVID-19: बसपा सुप्रीमो की इस अपील पर CM योगी ने मायावती को दिया धन्‍यवाद

कृषि मंत्री ने बताया कि प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के अंतर्गत प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन में सरसों 264225 मीट्रिक टन, चना 201300 मीट्रिक टन तथा मसूर 121075  मीट्रिक टन क्रय का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष यह खरीद विगत दो अप्रैल से 90 दिनों के अंदर सुनिश्चित की जानी है।

यह भी पढ़ें- किसानों की आय दुगुनी करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी योगी सरकार: सूर्य प्रताप शाही

उन्‍होंने कहा कि रबी सीजन के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा दलहन व तिलहन फसल उपज की खरीद के लिए अनुमति प्रदान कर दी गयी है। उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा यह खरीद पीसीएफ के साथ-साथ सहकारिता विभाग की एजेंसी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन द्वारा की जाएगी।

कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को हर संभव सुविधा प्रदान करते हुए दलहन और तिलहन के लिए निर्धारित खरीद लक्ष्य को तय समय में पूर्ण करें।

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में मद्द के लिए आगे आए UP के शिक्षक, बेसिक शिक्षा मंत्री ने CM योगी को सौंपा 76 करोड़ 14 लाख का चेक

इसके अलावा कोविड फंड के संबंध में जानकारी देते हुए सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनके द्वारा अब तक एक करोड़ रुपये की धनराशि का योगदान विधायक निधि से किया गया है। इसके अलावा एक महीने का वेतन समस्त भत्तों सहित दिये जाने की भी अनुमति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्‍यक्ष ने विधायकों को पत्र लिख “यूपी कोविड केयर फंड” में एक-एक करोड़ रुपए देने कि अपील की