देश में कोरोना मरीजों कि संख्‍या 31 लाख के पार, 24 घंटें में मिलें 61,408 नए संक्रमित, 836 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

आरयू वेब टीम। भारत में सोमवार की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्‍या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़़ा 31 लाख के पार जा पहुंचा है। बीते 24 घंटों में जहां देश में 61 हजार से अधिक नए मरीज मिलें हैं। वहीं कोरोना के चलते 836 लोगों की मौत भी हुई है।

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61 हजार चार सौ आठ नए संक्रमितों की देश के विभिन्‍न राज्‍यों में पुष्टि हुई है। इसके अलावा आठ सौ 36  लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्थगित कि मांग करने वालों के समर्थन में बोलीं प्रियंका, परिस्थितियां नहीं सामान्‍य, सरकार को करना चाहिए सही से विचार

इस नए सरकारी के आंकड़े के सामने आने के बाद अब देश में कोरोना के अब तक के संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 31 लाख छह हजार तीन सौ 49 हो गयी है। वहीं मरने वालों की आंकड़ा भी 57 हजार को पार करते हुए 57 हजार पांच सौ 42 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत UP के 75 जिलों में मिलें कोरोना के 5,423 नए मरीज, 59 की मौत, अब तक 187,781 संक्रमित, तीन हजार की गयी जान

हालांकि कुछ हद तक राहत की बात यह है कि कुल संक्रमित होने वाले मरीजों में 23 लाख 38 हजार 36 मरीज ठीक व माइग्रेट हो चुके हैं। वर्तमान में देश के तमाम राज्‍यों में कोरोना के सात लाख दस हजार सात सौ 71 मरीज सक्रिय है। जिनका उपचार व देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला