अरुण जेटली की पहली पुण्‍यतिथि पर बोले, PM मोदी मुझे मेरे दोस्‍त की आती है बहुत याद

जेटली की पुण्यातिथि
अरुण जेटली के साथ प्रधानमंत्री मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देश के पूर्व वित्‍त मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली की सोमवार को पहली पुण्‍यतिथि है। आज उन्‍हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि मुझे मेरे दोस्‍त की बहुत याद आती है।

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्विट कर कहा, ‘पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है। अरुण जी ने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की। उनकी हाजिर जवाबी, बुद्धिमत्‍ता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था।’

इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल जेटली की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिए अपने भाषण का वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें दुख है कि वो अरुण जेटली से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाए।

उल्‍लेखनीय है कि, जब अरुण जेटली का निधन हुआ था तो प्रधानमंत्री मोदी यूएई की यात्रा पर थे। बता दें कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर जेटली का दावा नहीं हुई कोई गड़बड़ी, डील भी नहीं होगी कैंसिल

वहीं आज पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने अरुण जेटली को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को याद करते हुए ट्वीट किया,”अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान, जिनका भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी। ”

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।’

सीएम योगी ने पूर्व वृत्‍त मंत्री को याद करते हुए कहा, कुशल संगठनकर्ता, योग्य प्रशासक, गुणी विधिवेत्‍ता, ओजस्वी वक्‍ता तथा सरल, सहज व सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। साथ ही सीएम ने कहा कि समाज-राष्ट्र की सेवा में अर्पित आपका जीवन-व्यक्तित्व अनुकरणीय है। आप हमारी स्मृतियों में अमर हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन, एम्‍स में ली अंतिम सांस, कल होगा अंतिम संस्कार