आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। आज कानून-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है।
योगी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाएगा। साथ ही वीवीआइपी मूवमेंट के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाए।
दो-तीन लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना
योगी ने कहा कि समारोह में देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित, संत समाज साक्षी बनेगा। तत्पश्चात मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। 22 जनवरी के बाद अयोध्या में हर दिन दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। प्रशासन को इसके लिए तैयार रहना होगा। पार्किंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने लिया फैसला
साथ ही विभिन्न मेलों का जिक्र करते हुए योगी ने पुलिस विभाग के आला अफसरों से कहा कि मेलों आदि के मौके पर टप्पेबाज, छिनैती करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। इन पर विशेष निगरानी होनी चाहिए।
शिकायतकार्त की संतुष्टि ही अफसरों के प्रदर्शन का मानक
वहीं आइजीआरएस के निपटारे को लेकर योगी ने बैठक में अफसरों को आज चेतावनी भी दी। सीएम ने कहा कि आइजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या देर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा। कुछ विभागों ने अच्छा कार्य किया है, बाकि भी सुधार करें।