शर्मनाक: ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान को यूपी में कांवड़ियों ने लात-घूसों से पीटा, Video वायरल

कांवड़िए
जवान को लातों से पीटते कांवड़िए।

आरयू ब्यूरो, मिर्जापुर। सावन में कांवड़ लेकर निकलने वाले कांवड़ियों की शर्मनाक हरकतें लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं। कांवड़ियों के उत्पात, राहगीरों के साथ मारपीट और वाहनों को तोड़ने के वीडियो के बाद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शनिवार को कुछ कांवड़ियों का ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की लात-घूसों से पिटाई करने करने का वीडियो सामने आया है। घटना के बाद जवान ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया, जबकि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कांवड़ियों की करतूत के प्रति लोगों ने रोष जताया है। अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है उत्‍तर प्रदेश में कांवड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बेकाबू हो चुके कांवड़ियों में सेना का सम्‍मान भी नहीं बचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक वर्दीधारी सीआरपीएफ का जवान गौतम हरिजन आज मिर्जापुर से मणिपुर ड्यूटी के लिए ने ब्रह्मपुत्र ट्रेन में सवार होने वाले थे। तभी प्लेटफॉर्म पर गौतम और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद कांवड़ियों ने लात-घूंसों से जकर गौतम की पिटाई कर दी। शर्मनाक हरकत देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव सेना के जवान को बचाया। इस दौरान यात्रियों के विरोध के बीच पुलिस उत्‍पाती कांवडि़यों को पकड़कर जीआरपी पोस्ट ले गए।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, कांवड़ियों को आतंकवादी-उपद्रवी कहना आस्था का अपमान

मारपीट के आरोप में सत्यम पुत्र महेश कुमार, निवासी फतहा, अभिषेक साहू पुत्र सुरेश साहू, निवासी फतहा, अभय तिवारी पुत्र शशिधर तिवारी, निवासी पुलिस लाइन कजरहवा पोखरा व अन्य चार अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर सभी कांवड़ियों को पुलिस ने जमानत पर रिहा भी कर दिया गया।

इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई और कानून के अनुसार आरोपितों को जमानत पर रिहा किया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

यहां देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें- सावन के पहले ही दिन कांवड़ियों ने कई जगाहों पर मचाया उत्पात, चालक की पिटाई कर किया चक्काजाम