आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारतीय सेना की गाड़ी 700 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए। हादसे के तुरंत बाद, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। करीब साढ़े 11 बजे नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई। सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन सैनिक शहीद हो गए। शहीद हुए सैनिकों का नाम अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर है। उनके शवों को खाई से बाहर निकाला। अधिकारियों ने कहा कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे का ढेर रह गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का पर्यटकों पर बड़ा हमला, दर्जनों को मारी गोली, कम से कम 16 की मौत, दस घायल
बता दें कि इससे पहले चार जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई में गिरने से चार जवानों की मौत हुई थी। दो जवान गंभीर रूप से घायल थे। ट्रक में छह जवान ही सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ।