आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन केे समीप सोमवार को एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते बच गया। स्टेशन के आउटर पर आज सुबह बिहार के जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस (14674) की एसी व स्लीपर की दो बोगियां पटरी से एकाएक उतर गयीं। तेज आवाज के साथ ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से किसी यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आयीं, लेकिन लगभग 40 मीटर तक पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयीं।
वहीं सूचना लगते ही आनन-फानन में आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे के अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने समिति का गठन घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। दुर्घटनाग्रस्त दोनों डिब्बों में करीब डेढ़ सौ यात्री सवार थे, जिन्हें अन्य कोचों में बिठाने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हालांकि दुर्घटना के चलते ट्रेन करीब पांच घंटें की देरी से रवाना हो सकी। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी किया।
बताया जा रहा है कि शहीद एक्सप्रेस के चालक प्रेम दीपक और सहायक चालक राजेश प्रजापति का रेलवे प्रशासन ने मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने क्षतिग्रस्त दोनों कोचों को ट्रेन से अलग करके ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर सात तक पहुंचाया और यहां कटे हुए हिस्से को मुख्य ट्रेन के हिस्से में जोड़कर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें- चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में आग लगने से बैंकों के एटीएम जलकर नष्ट
उत्तर रेलवे प्रशासन से जुड़े सूत्र ने बताया कि हादसे की वजह प्रथम दृष्टया यह सामने आ रही है कि ट्रेन को गलत ट्रैक पर ले जाने की वजह से डिब्बे पटरी से उतरे। ट्रेन को दाईं ट्रैक पर आना था, जबकि उसे बाईं ओर वाले ट्रैक पर ले जाया गया, जिसकी वजह से डिरेलमेंट हुआ हालांकि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी, जिसके लिए समिति गठित करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं डीआरएम संजय त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि दोनों कोचों में केवल 155 यात्री थे, उनके लिए व्यवस्था की गई थी। कोई हताहत नहीं है। ट्रेन सुबह करीब पौने आठ बजे यार्ड से रवाना हुई थी और धीमी गति से चल रही थी, तभी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह जांच का विषय है कि यह पटरी से उतरे कैसे। समिति बनाई जा रही है, जो मामले की जांच करेगी जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।