आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री शुरू होने से एक बार फिर राजधानी लखनऊ में क्राइम व सड़क हादसों का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ के सबसे सुरक्षित व वीवीआइपी माने जाने वाले गौतमपल्ली क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही दोस्त के भरोसे के साथ ही उसका भी कत्ल कर दिया। गौतमपल्ली के मार्टिनपुरवा निवासी युवक पहले दोस्त को भरोसे में लेकर शराब के बहाने अपने घर ले गया और फिर जमकर शराब पिलाने के बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर हरकत में आयी गौतमपल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्यारोपित युवक को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। हत्या से युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।
गौतमपल्ली पुलिस के अनुसार मार्टीनपुरवा निवासी बृजेश कुमार शर्मा का बेटा आशीष शर्मा (34) याहियागंज में कपड़े की एक दुकान में नौकरी करता था। आशीष की मार्टीनपुरवा के ही रहने वाले दीनानाथ गौड़ से दोस्ती थी। दीनानाथ सब्जी का ठेला लगाता है। बृजेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि कल रात दीनानाथ उनके बेटे आशीष को बहाने से अपने घर ले गया था, जहां पैसे के लेने-देन के विवाद के बाद उसकी हत्या कर दीनानाथ फरार हो गया। गुरुवार को बेटे का शव मकान में पड़ा होने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सत्य प्रकाश सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आशीष का गला गमछा से कसने के साथ ही उसपर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से गमछा व चाकू बरामद कर अपने कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पिता बृजेश कुमार शर्मा की तहरीर पर दीनानाथ गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद गौतमपल्ली पुलिस की टीम ने दीनानाथ को रिवर फ्रंट के पास से धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बदमाशों ने मां-बाप व नाबालिग बेटी की गला रेत कर दी हत्या, ट्रिपल मर्डर से सनसनी
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस की छानबीन व आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि आशीष शर्मा की गर्भवती पत्नी की डिलेवरी होने वाली है। जिसके लिए पैसे का इंतजाम नहीं होने पर उसने तीन दिन पहले पत्नी कि सोने की नथुनी दीनानाथ को 13 सौ रुपये में बेची थी। हालांकि नथुनी की कीमत कम मिलने की बात पता चलने पर आशीष दीनानाथ को पैसा लौटाकर नथुनी वापस लेना चाहता था। इसके लिए वह बार-बार दबाव भी बना रहा था।
इंस्पेक्टर के अनुसार दीनानाथ ने पुलिस को बताया है कि इसी बात से तंग आकर उसने आशीष की योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की ठान ली। कल रात वह आशीष को शराब पिलाने के बहाने अपने घर ले गया और फिर जमकर शराब पिलाने के बाद मौका देखकर गमछे से उसका गला कस दिया। नशे में बेसुध आशीष ने खुद को बचाने की कोशिश की तो पास में ही रखे चाकू से दीनानाथ ने आशीष की गर्दन व अन्य जगाहों पर हमला कर उसकी जान ले ली।
यह भी पढ़ें- शराब बिक्री को लेकर लल्लू ने योगी सरकार को चेताया, कहा इससे और बढ़ जाएगा कोरोना संक्रमण का खतरा, राजस्व से जरूरी जनता की जान
घटना से आशीष के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बूढ़ा पिता लॉकडाउन के चलते आयी आर्थिक तंगी को भी बेटे को खोने की वजहें मान रहा था। वहीं गर्भवती पत्नी समेत अशीष के अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था।इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान शराब की लत, आर्थिक तंगी व दोस्त के ही धोखे से जान लेने वाली इस घटना का इलाके के लोग अलग-अलग नजरिए से आंकलन करते रहें।