शरद पवार का बड़ा फैसला, NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

शरद पवार
कार्यक्रम को संबोधित करते शरद पवार।

आरयू वेब टीम। देश में एक ओर चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस बीच एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को शरद पवार ने बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है। दरअसल वो एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ेंगे। इसकी घोषणा शरद पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में खुद किया है।

साथ ही शरद पवार ने कहा कि मुझे लंबे समय तक पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला। अब मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहता हूं, हालांकि जिस वक्त उन्होंने एनसीपी के अध्यक्ष से इस्तीफा देने का ऐलान किया, तभी पार्टी के नेताओं ने उनसे अपना फैसला वापस लेने को कहा। शरद पवार के समर्थन में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने “शरद पवार फैसला वापस लो” के नारे भी लगाए। वहीं शरद पवार के एनसीपी पद छोड़ने के बाद पार्टी में हलचल मच गई है। पार्टी के नेता शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे है।

बता दें कि शरद पवार ने ऐसे वक्त में एनसीपी प्रमुख पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है जब महाराष्ट्र की सियासत में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों से कयास लगाए जा रहे है कि शरद पवार के भतीजे भाजपा के साथ जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शरद पवार ने कहा, 2024 में कांग्रेस, NCP-शिवसेना मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

शरद पवार को महाराष्ट्र का चाणक्य भी कहा जाता है एनसीपी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए महाराष्ट्र की सियासत में किसी की भी सरकार हो उन्होंने लगातार अपना कद बढ़ाया है। हालांकि अब शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब प्रश्‍न ये है कि एनसीपी का अगला बॉस कौन होगा? भतीजे अजीत पवार या बेटी सुप्रिया सुले या फिर परिवार के बाहर का कोई सदस्य होगा एनसीपी का अगला चीफ?

यह भी पढ़ें- घर फोन कर शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज