शिक्षकों की इन समस्‍याओं को लेकर राज्‍यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

एस्परेशनल जनपदों
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपता प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल राम नाइक से उनके आवास पर मुलाकात की।

परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के सामने बेसिक शिक्षा विभाग के एस्परेशनल जनपद चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र, फतेहपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बहराइच में कार्यरत शिक्षकों के अलावा दिव्यांग शिक्षकों और ऐसे शिक्षक जिनके आश्रित परिवारीजन दिव्यांगता से प्रभावित हों उनकि समस्याएं रखीं।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से गुहार लगाते हुए कह कि शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए अंतरजनपदीय स्थानान्तरण के तहत कुल 11963 स्थानान्तरण हुए। इसमें एस्परेशनल जनपदों को छोड़कर अन्य जनपदों के कई शिक्षक ऐसे थे, जिनकी सेवा अवधि दो साल भी पूरी नहीं थीं, उनके स्थानान्तरण उनके विकल्प के अनुसार कर दिये गए।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: शिक्षामित्र व उसकी जगह परीक्षा दे रहे सॉल्‍वर सहित चार गिरफ्तार, एक लाख रुपए दिए थे एडवांस

शिक्षकों ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए आगे कहा कि अब योगी सरकार शिक्षकों की कमी को नई भर्तियों के माध्‍यम से दूर करते हुए अपने शैक्षणिक लक्ष्‍य को पूरा कर रही है तो तबादले के लिए 2017-18 में फार्म भरने वाले एस्परेशनल जनपदों के शिक्षकों की समस्‍याओं पर ध्‍यान दिया जाए। संजय मिश्रा ने बताया कि राज्‍यपाल ने शिक्षकों की समस्‍या को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ ही सीएम के सामने सहानुभूतिपूर्वक शिक्षकों का मुद्दा रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- सपा के इस बड़े नेता का ऐलान, सरकार बनने पर वापस होगा शिक्षामित्रों का सम्‍मान व वित्‍तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

राज्‍यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मिश्र, प्रदेश महामंत्री वीके राय, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री भानू प्रताप राय, सारिका सिंह, प्रीति तोमर, निधि वर्मावर्मा, अनिता वर्मा, राजेश्‍वरी, रोली, मोहित सिंह, नाजनीन फातिमा, अशफा फातिमा, रेनू सिंह सहित अन्‍य लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के अफसरों समेत यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला, यशवंत राव बने मुरादाबाद के कमिश्‍नर