आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र स्थित एल्डिको कॉलोनी में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार छानबीन के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरूआती जांच के दौरान पति-पत्नी में अनबन की बात का पता चला है, हालांकि पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।
पीजीआइ पुलिस के अनुसार मूल रूप से उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र निवासी वंदना गौतम (38) का विवाह एल्डिको कॉलोनी निवासी श्रीकांत कुरील से हुआ था। श्रीकांत बैंक में क्लर्क हैं, जबकि वंदना उन्नाव के ही सगौली मौरावां स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। शुक्रवार को वंदना का बेटा गौतम (नौ साल) व चार साल की बेटी प्रसिद्धि अपने दादा-दादी के घर गए हुए थे, जबकि पति-पत्नी एल्डिको कॉलोनी स्थित मकान में अकेले थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में फिर दी शिक्षामित्र ने जान, सुसाइड नोट में शिक्षा विभाग को बताया मौत का जिम्मेदार, अधिकारियों पर लगाए संगीन आरोप
शुक्रवार की रात खाने को लेकर वंदना और श्रीकांत में अनबन हुई थी। इंस्पेक्टर पीजीआइ के अनुसार मामूली अनबन के बाद पति-पत्नी एक ही कमरे में सोए थे, लेकिन देर रात या भोर में किसी समय वंदना ने दूसरे कमरे में जाकर साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। तड़के नींद खुलने पर वंदना को फंदे से लटकता देख श्रीकांत ने उसे नीचे उतारकर पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- नवर्निमित मकान में लटकती मिली बीटेक छात्र की लाश, मोबाइल से भेजा गया था गर्लफ्रेंड को सुसाइड का मैसेज
इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस को छानबीन के दौरान वंदना के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वंदना के मायके वालों ने भी फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच अनबन हुई थी। हालांकि पुलिस घर से लेकर विद्यालय तक छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वंदना को कोई और दिक्कत तो नहीं थीं, जिसकी वजहें से उसने जान दे दी। दूसरी ओर शिक्षिका की मौत के बाद उसके मां-बाप व मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।