आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को विधायक दल की बैठक हुई। अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल सिंह यादव ने विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की। करीब छह साल बाद सपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे शिवपाल ने विधायकों को नसीहत दी की रामचरित मानस पर कोई भी नेता किसी भी तरह का बयान नहीं देगा। साथ ही विधायकों से कहा कि अब आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा। हम सबको मिलकर 2024 का चुनाव मजबूती से लड़ना है। लोकसभा चुनाव में सपा जीतेगी।
बैठक में शिवपाल ने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल है। उनके राज में कही पर भी जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। आगे की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोग इन्हीं मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरेंगे। हम लोग इस तरह लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे। इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।
शिवपाल ने विधायकों को निर्देश दिए सभी नेता विधानसभा सत्र के दिन सुबह नौ बजे विधानसभा पहुंच जाएंगे। उसके बाद सभी लोग चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन करने पहुंचेंगे। अगर उन्हें रास्ते में रोक लिया जाता है तो वे वहीं पर धरना देंगे। उसके बाद 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे और जो भी मुद्दे हैं, उसको प्रमुखता से उठाया जाए।
यह भी पढ़ें- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल-आजम व स्वामी प्रसाद समेंत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
इसके साथ ही सोमवार को राज्य विधान मंडल के संयुक्त सत्र राज्यपाल के अभिभाषण का भी विरोध किए जाने पर बैठक में सहमति बनी है। सपा विधायकों की बैठक में यह भी तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने का काम किया जाएगा। जिसमें जनहित से जुड़े, कानून-व्यवस्था, महंगाई बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी सदन में सरकार से जवाब मांगेगी। इसके अलावा कानपुर देहात में पिछले दिनों मां-बेटी की हुई जलकर मौत के मामले को लेकर भी सदन में मुद्दा उठाएगी।