आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां पूर्व मुंख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस ले ली है, वहीं शिवपाल ने चिट्ठी लिखकर आभार जताया है। जिसके बाद से उनके सपा में वापसी के कयास लगने लगे हैं।
शिवपाल ने अखिलेश को लिखी चिट्ठी में उनके नेतृत्व की सराहना की है। लिखा कि, इससे आपके नेतृत्व में नए राजनीतिक विकल्प का जन्म होगा। शिवपाल यादव ने यह चिट्ठी 29 मई को लिखी है। उन्होंने लिखा- आपके (अखिलेश यादव) आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की दी गई याचिका को वापस कर दिया गया है। इस स्नेहपूर्ण विश्वास के लिए आपका कोटिश: आभार।
निश्चय ही यह मात्र एक राजनीतिक परिघटना नहीं है, बल्कि आपके इस तरह के स्पष्ट, सार्थक व साकरात्मक हस्तक्षेप से राजनीतिक परिधि में आपके नेतृत्व में एक नव-राजनीतिक विकल्प व नवाक्षर का भी जन्म होगा।
यह भी पढ़ें- लंबें समय बाद एक मंच पर आया मुलायम का कुनबा, अखिलेश ने पैर छूकर लिया चाचा शिवपाल से आर्शीवाद
साल 2017 में शिवपाल यादव ने सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी, लेकिन एक साल बाद 2018 में शिवपाल ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया बना ली थी। इसके खिलाफ सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने चार सितंबर 2019 को दल परिवर्तन के आधार पर शिवपाल की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दाखिल की थी, लेकिन 23 मार्च को प्रार्थना पत्र देकर याचिका वापस लेने का आग्रह किया गया।
वहीं इस लेटर के चर्चा में आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी हो सकती है। इसके साथ ही दोनों के परिवारों की दूरियां भी मिट जाएंगी।