आरयू वेब टीम। भारतीय एयरलाइन इंडिगो के विमान की इंडोनेशिया में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही थी। बीच सफर में पायलट को फ्लाइट के अंदर कुछ जलने की गंध आई। इसके बाद तुरंत फ्लाइट को इंडोनेशिया के कुआलानामु एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया और प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई-1007 तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही थी, लेकिन रास्ते में पायलट को विमान में कुछ जलने की बू आई। इसके बाद पायलट ने विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया। इसके बाद विमान को इंडोनेशिया के मेदान इलाके में कुआलानामु एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।
लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई तो प्राथमिक तौर पर विमान में कोई खराबी नहीं मिली, विमान इंडोनेशिया के एयरपोर्ट पर ही कई घंटे खड़ा रहा, विस्तृत जांच के बाद ही इसे उड़ान की इजाजत दी जाएगी, जबकि विमान के यात्रियों को एक अन्य विमान से सिंगापुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश एयरवेज की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले बीती अप्रैल में भी इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। विमान में बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग के वक्त विमान में 137 यात्री सवार थे।