खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद

खतरनाक लापरवाही

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेहद खतरनाक लापरवाही के चलते सैकड़ों लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाली कोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर कनिका कपूर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीएमओ लखनऊ ने कनिका कपूर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (महामारी कानून) 269 (ऐसा काम जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो) और 270 (जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का फैलाना) के तहत सरोजनीनगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। तहरीर में कहा गया है कि कनिका को एयरपोर्ट पर रोका गया था और उनको आइसोलेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर के होटल ताज में आयोजित पार्टी में शामिल होने और तीन दिन रुकने की जानकारी सामने आने के बाद होटल ताज को भी अस्‍थायी रूप से बंद कर दिया गया है। आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी करते हुए गोमतीनगर के विपिन खंड स्थित ताज होटल को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करने को कहा है। समझा जा रहा है कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने व ताज होटल के सभी कर्मचारियों और उसमें ठहरे लोगों की व्‍यापक जांच करने के बाद होटल को भविष्‍य में खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें- लापरवाही व OTS के चलते LDA पर कोरोना वायरस का खतरा, दहशत में आए कर्मचारियों ने उठाई ये मांग

वहीं कनिका को लेकर सामने आया है कि लंदन से मुंबई और वहां से 11 मार्च को लखनऊ आई थीं। इसके बाद वह महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में हुई पार्टी में शामिल हुई थीं। शहर के नामचीन होटल ताज में तीन दिन रुकी थीं साथ ही पार्टी में भी शामिल हुई थीं। पार्टी में राजनीत से लेकर कारोबारी व ऊंचें अधिकारियों समेंत तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं।

वहीं 18 मार्च की शाम दिक्‍कत बढ़ने पर कनिका ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। 19 मार्च को टीम ने उनके फ्लैट में जाकर सैंपल लेकर केजीएमयू में जांच कराई। आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में अब होटल, रेस्‍टूरेंट, सैलून, ब्‍यूटी पार्लर बंद, कई इलाके सील, DM ने जारी किए आदेश

वहीं अब प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित गायिका कनिका कपूर के तीन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को चिह्नित कर उनको आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है। इन व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरी जांचें कराने का भी निर्देश दिया है।

आज योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने मीडिया को बताया कि जांच के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मंडलायुक्‍त लखनऊ, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ व डीएम कानपुर और एसएसपी कानपुर को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट