दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों एक जगह नहीं हो सकेंगे इक्‍ट्ठा, जिम-नाइट क्लब भी रहेंगे बंद

रिव्यू मीटिंग
मीडिया से बात करते दिल्ली के मुख्यमंत्री।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक रिव्यू मीटिंग में कई अहम फैसले लिए। आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सभी डीएम और आला अधिकारियों के साथ ये मीटिंग की। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई।

प्रेववार्ता कर मीटिंग में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 31 मार्च तक के लिए दिल्ली में सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा सेंटर बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही 50 से अधिक लोगों की भीड़ वाले किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री का जनता से आग्रह, गैर-जरूरी यात्रा करने से बचें

फिलहाल शादी समारोह को इस दायरे से बाहर रखा गया है, हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगर वो शादी समारोह को स्थगित कर सकते हैं, तो जरूर करें। वहीं शाहीन बाग पर इस नियम पर पूछे गए सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 50 से ज्‍यादा लोगों के इकठ्ठा ना होने का ये नियम शाहीन बाग के प्रोटेस्ट पर भी लागू होगा। सभी जिलाधिकारियों को 50 से ज्‍यादा लोगों वाले किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने की अनुमति है। एपिडेमिक एक्ट के तहत डीएम और एसडीएम के पास ये अधिकार हैं कि वो इस तरह की भीड़ इकठ्ठा होने पर कार्रवाई कर सकें।

साथ ही सभी डीएम, एसडीएम और नगर निगम के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने की व्यवस्था करने, हैंड वॉश डिस्पेंसर लगाने और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया, “केंद्र के साथ मिलकर जो गाइडलाइंस आ रही हैं हम उसे लागू कर रहे हैं। दिल्ली में अब तक सात मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमे से एक की मौत हुई है, दो ठीक होकर घर जा चुके हैं और बाकी लोगों का इलाज चल रहा है।”

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते अब 29 मार्च से शुरू नहीं हो सकेगा IPL 2020