SIR पर अखिलेश के बयान से भड़के केशव मौर्या, कहा सपा-कांग्रेस कर रही गलत बरताव

डिप्टी सीएम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एसआइआर की विवादित प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एसआइआर के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि एसआइआर का आयोजन पवित्र लोकतंत्र के लिए हो रहा, लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एसआइआर के खिलाफ गलत बरताव पेश कर रही है।

दरअसल सपा मुखिया ने एसआइआर की प्रक्रिया के बीच कई बीएलओ की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने को कहा था। इस पर ही केशव मौर्या ने कहा है कि, उनका और उनके लोगों का राजनीतिक अस्तित्व के बारे में बिहार विधानसभा के नतीजों में दिख गया है। समाजवादी पार्टी का सफाया अब तय है, ये पार्टी अस्त होता हुआ सूरज है।

RJD जैसा होगा सपा का हाल

साथ ही डिप्‍टी सीएम ने कहा है कि जिस भी रास्ते पर कांग्रेस और आरजेडी के नेता चले हैं, उस रास्ते पर ही अखिलेश यादव भी जा रहे हैं। जो बुरा हाल कांग्रेस और आरजेडी का हुआ वही हाल समाजवादी पार्टी का भी होगा।

यह भी पढ़ें- BLO को पत्र लिख अखिलेश ने कहा, SIR का इम्प्रैक्टिकल टारगेट दे किया जा रहा अमानवीय व्यवहार

कौरवों की तरह बटे विपक्ष के दल

केशव मौर्या ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस के काम कुछ अच्छे रहे नहीं हैं। विपक्ष के दल आपस में ही कौरवों की तरह बटे हुए हैं। इसलिए ही ऐसे दलों के खिलाफ बोलना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। लोगों को ये समझ में आना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी कैसी है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का आरोप, चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे, बीएलओ पर दिया जा रहा जबरदस्ती का वर्क प्रेशर