आरयू वेब टीम। बालों का झड़ना बहुत ही आम समस्या है। लगभग हर दूसरा इंसान इस समस्या से पीड़ित है। इसके इलाज के लिए इंसान तरह-तरह की दवाओं और तेल का इस्तेमाल करता है और फिर भी ठीक नतीजे नहीं मिलते हैं। आज हम आपको हर्बल ऑइल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और आपके बाल घने, सुंदर और मजबूत बनेंगे।
हर्बल हेयर ऑइल बनाने की सामग्री
लोहे की कड़ाही
मेथी के बीज
नारियल का तेल
एक छोटा चम्मच जैतून (ऑलिव) के बीज
करी पत्ता
गुड़हल (हिबिस्कस) का एक फूल
हर्बल हेयर ऑइल बनाने का तरीका
हर्बल हेयर ऑइल बनाने के लिए आप सबसे पहले लोहे की एक कड़ाही लें। इसके बाद, इसमें नारियल का तेल डालकर गर्म कर लें। फिर, गर्म तेल में करी पत्ता डालें। इसके बाद, गैस बंद कर दें। अब, इसमें मेथी और एक छोटा चम्मच ऑलिव के बीज डालें। इसके बाद, आप इसमें गुड़हल का एक फूल डाल दें। अब, इसे रातभर ऐसे ही रहने दें।
हर्बल हेयर ऑइल से करें मसाज
सबसे पहले तेल को एक बर्तन या बाउल में छान लें। इसके बाद, अपनी हथेली पर थोड़ा सा तेल लेकर बालों में लगाएं और आगे-पीछे की तरफ़ मालिश करें। फिर बालों के बीच में हल्की हथेली से चार-पांच बार थपकी दें। इसके बाद, स्कैल्प पर पीछे की ओर से नीचे से ऊपर की तरफ़ मालिश करें। अब आप अपने दोनों अंगूठों को कानों के ऊपर बंद करें। इसके अपनी ऊंगलियों से आगे की ओर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।