आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीतापुर-दिल्ली रेल प्रखंड पर रविवार सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर कर एक के उपर एक चढ़ गए। जिससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है।
यह हादसा सीतापुर में महोली-मैगलगंज के बीच नेरी रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ। दुर्घटना के समय मालगाड़ी सीतापुर से रोजा की ओर जा रही थी। मालगाड़ी के सभी वैगन खाली थे। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ के जवानों अलावा रेलवे व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- टूटी पटरी से गुजर गई ट्रेनें, सुबह पता चला तो उड़े होश
रेलवे के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हादसा किस वजह से हुआ, इसके संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं हो सकी है। हादसे की जांच के साथ ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी हमारी प्राथमिकता है कि ट्रैक को जल्द सामान्य कर दिया जाएगा। दुर्घटना के कारण पर पूछे गए सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कारण तो जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल अंदेशा इस बात का है कि घटना मालगाड़ी के डिब्बे में खराबी के चलते हुई होगी।
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से हड़कंप
बता दें कि इस ट्रैक से करीब 20 ट्रेन गुजरती हैं। वहीं हादसे के कारण जननायक एक्सप्रेस अप और डाउन, सीतापुर पैसेंजर, गोंडा पैसेंजर रास्ते में खड़ी हो गईं। वहीं कई ट्रेनों रूट बदल कर उन्हें आगे रवाना किया गया। इस दुर्घटना में रेलवे को करोड़ो रूपय की क्षति होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें- नहीं रुक रहे हादसे, वाराणसी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार वैगन