नहीं रुक रहे हादसे, वाराणसी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के चार वैगन

वैगन
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

आरयू ब्‍यूरो,

वाराणसी। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश समेत देश भर में एक के बाद एक कर हुए कई रेल हादसों के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है, हालांकि पटरी और वैगन क्षतिग्रस्‍त होने के चलते रेलवे को करोड़ों रुपए की चपत लगने की उम्‍मीद की जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 23 की मौत, 80 से अधिक घायल, देखें वीडियो

शाम को मंडुवाडीह स्‍टेशन से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर उर्वरक लदी मालगाड़ी के चार वैगन रोहनिया इलाके के हरदतपुर रेलवे स्‍टेशन के पास एकाएक पटरी से उतर गए। फिलहाल रेलवे समेत अन्‍य विभागों की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की वजह तलाश करने की कोशिश में लगी है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दो हादसों के बाद रेलमंत्री ने की इ‍स्‍त‍ीफे की पेशकश, मोदी ने कहा इंतजार करें

वैगन

वैगन के डिरेल होने से मंडुआडीह इलाहाबाद रुट भी ठप हो गया है। इसी रुट से सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेनों को गुजरना था। जिनके रुट में अब बदलाव किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार डिरेल हुए वैगन को पटरी से हटवाने के इंतजाम किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

हादसे के चलते अब इन ट्रेनों को बदले रुट से चलाया जा रहा है

वैगन